अल्मोड़ा। नवमी के अवसर पर क्षेत्र में लोगों ने मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरुप की पूजा की। रानीखेत तहसील के सुदूरवर्ती ग्राम दिगोटी में शारदीय नवरात्र के अवसर पर गांव के युवाओं द्वारा भगवती माता मंदिर में आयोजित नवरात्रि महोत्सव का विशाल भंडारे के साथ मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान उपवास करने वालों ने मंदिर में कन्या पूजन कर मां भगवती से सुख और सौभाग्य की प्रार्थना की। समापन अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं व युवाओं द्वारा मंदिर में सुंदर भजनों के गायन से माहौल भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम के सफल संचालन में विनोद बिष्ट, राहुल बिष्ट, अंकित बिष्ट, अमन बिष्ट, चंदन सिंह, पूरन सिंह आदि ने सहयोग किया।