अल्मोड़ा। कुमाऊँ मण्डल में पर्यटन एवं अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊँ मण्डल विकास निगम लिमिटेड ने 21 अगस्त को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। निगम प्रबन्धन द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यहां होली डे होम में स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया। अल्मोड़ा गैस सर्विस के प्रबंधक मुकेश ज़लाल ने बताया कि स्थापना दिवस पर पर सभी पर्यटक आवास गृह, गैस एजेंसियों, रोपवे और शॉपिंग कॉम्पलेक्स में समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही उपभोक्ताओं और पर्यटकों को विशेष छूट दी गई। वहीं स्थापना दिवस पर पर्यटक आवास गृह में पर्यटकों को टैरिफ दरों में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। 21 अगस्त को गैस एजेंसी से नये कनेक्शन अथवा डीबीसी कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन, इंस्टॉलेशन, हॉटप्लेट निरीक्षण और सुरक्षा हॉज में भी 389 रुपये की विशेष छूट दी गई। यहाँ स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक अल्मोड़ा गैस सर्विस मुकेश जलाल, प्रबंधक धारानौला गैस सर्विस पान सिंह मेर, प्रबंधक होलीडे होम अल्मोड़ा श्रीमती शीला शाह सहित केएमवीएन स्टाफ उपस्थित रहा।