धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड रोडवेज का 20वां स्थापना दिवस

देहरादून(आरएनएस)। रोडवेज ऑनलाइन सुविधाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब यात्री कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। ‘स्टार बस यूटीसी पोर्टल में ऑनलाइन सुविधाओं को आसान बनाया गया। सिर्फ तीन क्लिक में यात्री बस की टिकट बुक कर सकते हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम का 20वां स्थापना हरिद्वार बाईपास रोड स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन निगम बोर्ड के चेयरमैन एल फैनाई और प्रबंधक निदेशक आनंद श्रीवास्तव ने किया। इसके बाद रोडवज की पहली स्मारिका ‘अनवरत का विमोचन भी किया गया। इस दौरान ‘स्टार बस यूटीसी पोर्टल की सुविधाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस पोर्टल के माध्यम से बस बुकिंग, पास एप्लाई, डाउनलोडिंग और नवीनीकरण की सुविधाओं को आसान बनाया गया है। अब तक कई बार टिकट बुक करते समय ट्रांजक्शन फेल हो जाती थी, लेकिन अब इसमें वॉलेट की सुविधा दी गई है, जिसमें यात्री एडवांस बैलेंस रख सकते हैं। इसके साथ ही बस ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई। शिकायतों का समाधान तत्काल ऑनलाइन किया किया जाएगा। इस मौके पर अपर सचिव नरेंद्र जोशी, उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा, महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन, आयोजन मंडल के उप महाप्रबंधक विधि प्रदीप सती, उप महाप्रबंधक आईटी भूपेश आनंद कुशवाह, सहायक अभियंता पीके दीक्षित, विनय शर्मा, विशाल खरबंदा, आलोक बनवाल, हेमलता समेत रोडवेज के कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।