धुमाकोट की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया

पौड़ी(आरएनएस)।  क्षेत्र में पेयजल संकट से निदान दिलाने, धुमाकोट तहसील में एसडीएम की तैनाती करने, लचर स्वास्थ्य सेवाओं के सहित विभिन्न मांगों को लेकर लोगों ने सोमवार को धुमाकोट में प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर लोगों ने डीएम को ज्ञापन भी भेजा। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप रावत के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से धुमाकोट में एसडीएम का पद रिक्त पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सीएचसी नैनीडांडा, पीएचसी धुमाकोट सहित क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, अन्य स्टाफ की नियुक्ति के साथ व्यवस्थाएं ठीक करने, सीएचसी नैनीडांडा में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, रक्त परीक्षण आदि की सुविधाएं देने, क्षेत्र के अधिकांश गांवों, बाजारों में बढ़े पेयजल संकट का शीघ्र समाधान करने, जल संस्थान में नियमित फीटरों की नियुक्ति करने, अतिक्रमण के नाम पर धुमाकोट, जड़ाऊखांद आदि बाजारों में स्वरोजगार कर रहे लोगों के खोखे, शेल्टर आदि तोड़कर रोजगार विहीन कर जिनकी रोजी-रोटी छीन ली गई, उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने की मांग उठाई। प्रदर्शन में मनवर सिंह, महेंद्र सिंह, गबर सिंह, अर्जुन सिंह, महीपाल सिंह आदि शामिल रहे।