अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने धौलछीना तहसील को शीघ्र प्रारंभ करने तथा तहसील का मुख्यालय पेटशाल से मनिआगर के बीच बनाए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजा। पत्र में कहा गया है कि धौलछीना तहसील बने कई वर्ष हो गए हैं किन्तु इसका संचालन अभी अल्मोड़ा तहसील से ही हो रहा है इसलिए तहसील का कामकाज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटशाल से मनिआगर बीच किसी उपयुक्त स्थान से किया जाय। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाए तो धौलछीना तहसील से जोड़े गये पटवारी क्षेत्र नाकोट, डालाकोट, पेटशाल, चिराला, पांडेतोली, तोली, मनिआगर को अल्मोड़ा तहसील से ही संबद्ध रखा जाय। पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।