अल्मोड़ा: अब धौलादेवी विकासखंड में फूटा कोरोना बम, निकले 91 संक्रमित

अल्मोड़ा। धौलादेवी विकासखंड के एक गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में एक साथ 91 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से सनसनी फैल गयी। गांव के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी इसी दौरान एहतियात के तौर पर गांव वालों का कोरोना सैंपल किया गया था। गांव से लिये गए सैंपल में 91 पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की टीम गांव की ओर निकल चुकी है। क्षेत्र को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है।