विकासनगर(आरएनएस)।  क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण कुल्हाल पंचायत की धौला तप्पड़ बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है। खाले के उफनाने और यमुना बस्ती में लगातार भू कटाव हो रहा है। बस्ती में 10 मकान ध्वस्त हो गए हैं। इसके साथ ही बरसाती नाले के उफान पर आने से सड़क बह गई है। बीते दो दिन से बस्ती के 80 परिवार खतरे के साए में रह रहे हैं। मंगलवार को बस्ती निवासी गुलाम हुसैन, अयूब, मेहकमदीन, अब्दलु कादिर, रमजान, वजीर, इमाम हुसैन, कालू, लियाकत, गुलाम रसूल के आवास ध्वस्त हो गए हैं। प्रभावितों का कहना है कि मकानों के ध्वस्त होने के साथ ही यमुना से हो रहा कटाव बस्ती तक पहुंच गया है, जिससे अन्य लोगों के मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। मुख्य आबादी से दस किमी दूर बस्ती में लोग डर के साए में रहने को मजबूर हैं। बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण वे रात को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं। बताया कि अब बस्ती को जाने वाली एकमात्र सड़क भी बरसाती चुकी है। बताया कि बस्ती के ऊपर से बरसाती नाले का बहाव बस्ती की ओर हो गया है, जबकि नीचे की ओर से यमुना कटाव बस्ती तक पहुंच रहा है। बस्ती के लोगों ने कहा कि अगर एक दो दिन बारिश जारी रही तो भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन को कटाव को रोकने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए। उन्होंने प्रशासन से पानी के बहाव को मोड़ने के लिए यमुना में चैनल बनाने की मांग की है। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि सभी प्रभावितों को उचित सहायता मुहैया कराई जा रही है।