देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शराब की ओवर रेटिंग से हर माह 23 से 25 करोड़ रुपये की अवैध वसूली कर रही है। यह पैसा न तो राज्य के खजाने में जा रहा है और न ही उपभोक्ताओं को राहत मिल पर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी का एक व्यक्ति उत्तराखंड के आबकारी विभाग को चला रहा है। यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। कांग्रेस भवन में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में धस्माना ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में उत्तराखंड को धीरे-धीरे मद्यनिषेध की ओर ले जाने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार ने देवभूमि को पर्यटन प्रदेश से मदिरा प्रदेश में तब्दील कर दिया है। पूरे प्रदेश में कदम-कदम पर शराब की दुकान खोल दी गई हैं, जिससे राज्य का युवा नौजवान बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि अकेले देहरादून में अब तक रेगुलर टैंडर प्रक्रिया से खुलने वाली शराब की दुकानों के अतिरिक्त 65 नई विदेशी शराब की दुकानें खोली जा चुकी हैं और पचास से ज्यादा नई दुकानें खोलने की तैयारी है। धस्माना ने आरोप लगाया कि प्रदेश की लगभग सभी देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों से शराब के निर्धारित दामों से अधिक पैसा ग्राहकों से वसूला जा रहा है। प्रति माह देसी शराब की साढ़े तीन लाख पेटी शराब, अंग्रेजी की चार लाख पेटी और बियर की चार लाख पेटी की बिक्री होती है। जबकि पव्वे से लेकर बोतल तक में पांच रुपये 20 रुपये तक की अतिरिक्त वसूली की जा रही है।