देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश में बढ़ती महिला अपराध की घटनाओं पर सरकार को घेरा। रविवार को कांग्रेस मुख्यालय भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बलात्कार और हत्याओं की बाड़ सी आ गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी इन मुद्दों पर सरकार से सदन में जवाब मांगेगी और सड़क पर आंदोलन करेगी। धस्माना ने कहा कि 13 अगस्त को देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना शर्मसार करने वाली है। ऊधमसिंह नगर में महिला की हत्या, नर्स के साथ दुष्कर्म, बहादराबाद में नाबालिग के साथ बलात्कार और अब राजधानी में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म यह सिद्ध करता है कि प्रदेश में कानून का डर अपराधियों के दिलो-दिमाग में रत्ती भर भी नहीं है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी गैरसैण विधानसभा सत्र में पार्टी के विधायक इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेंगे। पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी व प्रवक्ता शीश पाल सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे।

अडानी घोटाले की जांच जेपीसी से करवाए केंद्र
धस्माना ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के ताजा खुलासे ने यह सिद्ध कर दिया है कि अडानी महाघोटाले में सेबी प्रमुख की संलिप्तता है और पूरे घोटाले को मोदी सरकार का संरक्षण है। इसलिए इस महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाए जाने की मांग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन कर रहा हैं, लेकिन मोदी सरकार जिस तरह जेपीसी की मांग नहीं मान रही है, उससे सिद्ध होता है कि यह घोटाला केंद्र सरकार की सह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर देशभर सहित राजधानी देहरादून में 22 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।