देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि बिल्डर सत्येंद्र सिंह साहनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता को किसका संरक्षण प्राप्त है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से लेकर भारत में तक कई मामलों में सवालों के घेरे में रहे हैं। अब बिल्डर साहनी ने अपने सुसाइड नोट में उनका नाम लिया है। धस्माना ने कहा कि गुप्ता बंधुओं की पहुंच का अंदाजा इस बात से लगता है कि एक जमाने में उत्तराखंड राज्य में उनको राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था, बाद में दूसरी सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। गुपता परिवार की एक शादी में पूरी उत्तराखंड सरकार शामिल हुई। धस्माना ने कहा कि गुप्ता बंधुओं को लेकर तमाम विवादों के बावजूद वो उत्तराखंड से लेकर यूपी तक में सक्रिय हैं, यह सब बिना राजनैतिक और प्रशासनिक संरक्षण के संभव नहीं है। धस्माना ने कहा की सत्येंद्र साहनी आत्महत्या पूरे राज्य के लिए एक चेतावनी है, इस वक्त देहरादून व उत्तराखंड में देश और दुनिया के कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सफेदपोश बन कर रियल एस्टेट ओर खनन का काम कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि कई कुख्यात स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यहां खनन और रियल एस्टेट में कारोबार कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे मामलों में खुफिया तंत्र को सतर्क करते हुए कार्यवाई करनी चाहिए।