धर्मशाला स्वामी के पुत्र की संदिग्ध हालात में मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।  विष्णु घाट क्षेत्र की एक धर्मशाला स्वामी के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवक की मौत का कारण सामने आ सकेगा। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि विष्णु घाट स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की पड़ताल में उसकी पहचान 35 वर्षीय अभिषेक माहेश्वरी पुत्र मनमोहन माहेश्वरी, निवासी मोदीनगर गाजियाबाद हाल निवासी माहेश्वरी धर्मशाला विष्णु घाट के रूप में हुई। बताया कि मृतक धर्मशाला स्वामी का पुत्र है और काफी समय से यहां रह रहा था। कुछ वर्ष पूर्व से उसे दौरे पड़ते थे। संभवत बीमारी से ही उसकी मौत हुई है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चल सकेगा।