धनतेरस पर घर में निकला सांप, सभासद ने पकड़ कर किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा। आज मल्ला गली में विनोद भट्ट के आवास के पास एक वाइपर सांप घुस गया। जिसकी सूचना लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) को विनोद भट्ट और वहां पर के रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। उसके पश्चात सभासद अमित साह (मोनू) और उनके साथी मल्ला गल्ली स्थित आवास पहुंचे। जहां पर को वन विभाग द्वारा उनको सांप पकड़ने की उपकरण प्रदान किए गए। उपकरणों के उपयोग कर अमित साह (मोनू) द्वारा सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया उनके साथ इसमें अभिषेक जोशी, भावेश पांडे, इशांत बोरा, वन विभाग की किरण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। अमित साह (मोनु) ने वन विभाग, रेंजर मोहन राम का भी आभार जताया है कि उनके द्वारा उनको सांप पकड़ने के उपकरण दिए गए।