धामी सरकार के रेस्क्यू अभियान से बची हजारों जिंदगियां : चमोली

देहरादून(आरएनएस)।  भाजपा विधायक विनोद चमोली ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार ने हजारों जिंदगियों को बचाने में सफलता हासिल की। उन्होंने आपदा के समय चलाए गए सफल रेस्क्यू के लिए मुख्यमंत्री धामी के साथ ही सभी रेस्क्यू एजेंसियों का आभार व्यक्त किया। चमोली ने विश्वास जताया कि जल्द ही जनता के सहयोग से हम चारधाम यात्रा को फिर शुरू करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि देश इस समय चारों ओर आपदा का दंश झेल रहा है और देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूती नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य में चलाए गए शानदार बचाव अभियान का नतीजा है कि हम 16 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब हुए हैं। चमोली ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आपदा में फंसे लोगों को बचाने की थी और अब हमारी प्राथमिकता केदारनाथ यात्रा को फिर शुरू कराने की है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के पैदल मार्ग का 75 फीसदी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में 25 फीसदी छूट के साथ हेली सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है।