देवप्रयाग के निकट दो वाहनों की भिड़ंत

एक वाहन खाई में गिरा, चालक गम्भीर रूप से घायल

नई टिहरी(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग के निकट दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक वाहन खाई में जा गिरा। जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को रेस्क्यू कर उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे दो वाहनों की राजकीय महाविद्यालय के निकट जबरदस्त टक्कर हो गयी। इनमें छोटा वाहन सब्जी लेकर ऋषिकेश से गोपेश्वर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक कैंटर श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। टक्कर से ट्रक कैंटर खाई की ओर पलट गया। जिसमें चालक 22 वर्षीय राहुल पुत्र जगवीरनाथ वनगांव, वन चौरा, थाना धरासू उत्तरकाशी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चालक राहुल को खाई से सड़क पर लाकर 108 सेवा से श्रीनगर बेस भेजा गया। दुर्घटना की सूचना चालक के परिजनों को दी गयी है।