देवप्रयाग और कीर्तिनगर में जमीनों की खरीद-फरोख्त की हो जांच

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत बागवान, जखेड़, जाबर, तल्याकोट, हिंसरियाखाल, डडुवा और देवप्रयाग तहसील के रूमधार न्यायपंचायत के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में बड़ी मात्रा में जमीनों की खरीद फरोख्त पर देवप्रयाग के समाजसेवी गणेश भट्ट ने प्रशासन से जांच की मांग की है। सोमवार को कीर्तिनगर में तहसीलदार के माध्यम से डीएम टिहरी को ज्ञापन देते हुए गणेश भट्ट ने कहा कि देवप्रयाग और कीर्तिनगर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जमीनों की खरीद फरोख्त की गई है जिसमें आज तक जमीनों के खरीदने का उद्देश्य अभी तक सामने नहीं आया है। कहा कि कई स्थानों पर स्कूल, होटल, फैक्ट्री खोलने के नाम पर ग्रामीणों को गुमराह किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए। भट्ट ने कहा कि यदि जांच में जमीनों पर रोजगार परक संस्थान खोलने की गतिविधि सामने नहीं आती है तो जमीनों के सौदे पर की गई रजिस्ट्रियों को निरस्त करवाने की मांग की है। बागवान के ग्राम प्रशासक नरेश कोठियाल ने कहा कि यदि पहाड़ के गांवों के सभी जनप्रतिनिधि अपनी कृषि भूमि के संरक्षण पर कार्य करें तो जमीनों को गलत हाथों में जाने से बचाया जा सकता है। मौके पर ग्राम प्रहरी ज्योति प्रसाद बंगवाल, सुनील प्रसाद, हर्ष लाल, मणि रामा भट्ट, रामानंद भट्ट, विकास बिष्ट, रीना देवी, मीना देवी, विमला देवी, सुशीला पांडे, जगदीश बँगवाल आदि शामिल रहे।