देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा दो दिवसीय बूट कैम्प का शुभारम्भ

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता केंद्र द्वारा दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ हुआ। गणित विभाग के सभागार में आयोजित कैम्प के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि प्रो शेखर चंद्र जोशी, कुलसचिव डॉ देवेन्द्र सिंह बिष्ट, उद्यमिता केंद्र के समन्वयक डॉ नंदन सिंह बिष्ट, प्रशिक्षक इं. रवींद्रनाथ पाठक, अहमदाबाद से विषय विशेषज्ञ सौरभ और राहुल वत्स उपस्थित रहे।
केंद्र प्रशिक्षक इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना की जानकारी देते हुए संचालन किया। उन्होंने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के युवाओं को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उद्यमिता का विचार सर्जनात्मक और सृजनशीलता का उदहारण है। उद्यमिता अपनाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। केंद्र के समन्वयक डॉक्टर नंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि उद्यमिता केंद्र के द्वारा विभिन्न संकायों में कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा हमारे विद्यार्थी उद्यमिता को लेकर उत्साहित हैं। अध्यक्षता करते हुए प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य युवाओं सृजनशीलता को निखार कर उद्यमिता से जोड़ना है। बूट कैम्प से दो दिन के भीतर काम करने का खाका निर्मित होगा। उद्घाटन के उपरांत तकनीकी सत्र का संचालन हुआ जिसमें अहमदाबाद से आये राहुल वत्स और सौरभ कुमार ने युवाओं को उद्यमिता से जुड़ने के लिए गुर सिखाए। इस अवसर पर प्रो गिरीश चंद्र साह, प्रो निर्मला पंत, डॉ देवेंद्र धामी, डॉ धनी आर्या, डॉ ममता पंत, डॉ शालिमा तबस्सुम, दीक्षा, हिमांशु,अमित, रोहित, सुंदर सहित स्वयंसेवी, उद्यमी शामिल हुए।