देहरादून(आरएनएस)। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर में डेंगू के रोकथाम की जिम्मेदारी निगम के आठ सफाई इंस्पेक्टरों को सौंपी है। इसके अलावा उन्होंने सोमवार को अभियान की समीक्षा के दौरान शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए निगम की टीमों को सहयोग करें। सभी गाइडलाइन का पालन करें। अधिकारी ने समस्त सफाई इंस्पेक्टरों को आशा वर्करों के साथ समन्वय स्थापित कर वार्डों में घरों, सरकारी निजी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, निजी व सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डेंगू का लार्वा मिलने पर प्रति घर पहले दौ सौ, दोबरा मिलने पर पांच सौ रुपये और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से पहले पांच सौ रुपये और दोबारा लार्वा मिलने पर दो हजार रुपये का चालान करने को कहा। ऐसे स्थान जहां बारिश का पानी ज्यादा दिनों तक रुकता है वहां लार्वीसाइड का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए। सफाई इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में आठ टीमें गठित करने को कहा, जो नगर आयुक्त को समस्त वार्डों की स्थिति से अवगत करवाएंगे।