केदारनाथ धाम के नाम पर खुले बैंक एकाउंट सीज करने की मांग

देहरादून(आरएनएस) मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने दिल्ली के ट्रस्ट की ओर से केदारनाथ धाम के नाम पर खोले गए बैंक एकाउंट को सीज करने की मांग की है। समिति के संयोजक मोहित डमरी ने मंगलवार को देहरादून में प्रेस को जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान खत्म करने के लिए दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा ‘श्री केदारनाथ धाम के नाम से बैंक में एकाउंट खोला गया है। इसका क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसमें श्रद्धालु धनराशि भेजी जा रही है, जो कि गैर कानूनी है। क्योंकि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का आधिकारिक बैंक एकाउंट के बावजूद श्री केदारनाथ धाम के नाम से बैंक खाता खोला गया है। बाबा केदार के नाम से की जा रही इस वसूली में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। समिति ने बैंक खाता सीज कर लेन-देन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेताया है कि इस साजिश के खिलाफ समिति आंदोलन शुरू करेगी।