अल्मोड़ा। जनपद पुलिस ने वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में थाना देघाट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वांरटी को जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत वारंट जारी किया गया था, जिसे पुलिस ने उसके घर से दबोचकर कोर्ट में पेश किया। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों के तहत अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इसी के तहत देघाट पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बुधवार को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फौजदारी वारंट संख्या 02/2022 धारा 194/207 एमवी एक्ट से संबंधित वांरटी मदन सिंह (35) पुत्र कुशल सिंह, निवासी लवडोवा पट्टी, गोनियारो, तहसील धारी, जनपद नैनीताल को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई में देघाट पुलिस टीम से अपर उपनिरीक्षक गणेश सिंह राणा और कांस्टेबल योगेश गोस्वामी शामिल रहे।