विकासनगर(आरएनएस)। सारा इंडस्ट्रियल एरिया रामपुर में दवाई बनाने वाली स्विफ्ट लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड में घुसकर चोरों ने दवाई बनाने वाली मशीनों को क्षतिग्रस्त कर पार्ट चोरी कर लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि कंपनी के एआर डिपार्टमेंट से अजित कुमार मिश्रा ने तहरीर दी है। बताया कि उनकी फैक्ट्री स्विफ्ट लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड में 24 अगस्त की रात को घुसकर कुछ लोगों ने दवाई बनाने वाली 15 मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मशीनों के पार्ट भी चोरी कर लिए। कहा कि मशीनें अब चालू स्थिति में नहीं है। बताया कि इससे कंपनी को भारी क्षति पहुंची है। एसओ ने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।