अल्मोड़ा। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अंतर्गत दौलाघट में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिछले वर्ष से बंद कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के युवाओं और अभिभावकों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015 में दौलाघाट में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा पर आईटीआई का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन वर्ष 2019 से विभाग ने उस में ताला लटका दिया। वहां तैनात कर्मचारियों को अन्य संस्थानों में समायोजित कर दिया गया है। कांग्रेस के हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह खोलिया ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबी मांग को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने वहां आईटीआई का संचालन किया था। बताया कि तब रेखा आर्य क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक थी। लेकिन आज वह भाजपा सरकार में राज्य मंत्री हैं और उनके विधायक काल में शुरू की गई आईटीआई बंद कर दी गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विभाग ने बिना अभिभावकों और छात्रों को विश्वास में लिए अचानक किराए के मकान में चल रहे आईटीआई में ताला लटका दिया। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द अगर दौलाघाट में बंद पड़ी आईटीआई को सुचारू नहीं किया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनता को साथ में लेकर सडक़ों में उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।