दन्या पुलिस ने जीआईसी अण्डोली में लगाई जागरुकता क्लास

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, और एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को स्कूलों, कॉलेजों, नगर, कस्बों, और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा और नशामुक्ति अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी चौकी जागेश्वर उपनिरीक्षक भगवान गिरी ने राजकीय इंटर कॉलेज अण्डोली में जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में लगभग 200 छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को साइबर ठगी के बढ़ते मामलों और ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सत्र में नशे के दुष्परिणाम, नवीन कानून, उत्तराखंड पुलिस एप, महिला सुरक्षा, गौरा शक्ति एप, डायल 112 हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई।