अल्मोड़ा। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये आगे आना चाहिये। यह बात आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने रैमजे इण्टर कालेज में जनपद के जनप्रतिनिधियों से एक जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
वि०स० उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिये समय-समय पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है। वर्तमान में जनपद को 46 चिकित्सक दिये गये है साथ ही जिला चिकित्सालय में आक्सीजन लाइन लगाने का कार्य गतिमान है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस जन संवाद कार्यक्रम में जो भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायें सामने आई है उन समस्याओं को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार व महानिदेशक स्वास्थ्य के सम्मुख रखा जायेगा ताकि जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके। उन्होंने जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की।
इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें सभी लोगों द्वारा जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे बेहतर बनाया जा सके इस पर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में लोगों द्वारा चिकित्सों/स्टाफ की कमी, हृदय रोग विशेषज्ञ न होने, दवाओं की उपलब्धता, आवश्यक उपकरणों की कमी, मरीजों का अनावश्यक रूप से रैफर न किये जाने, अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का कार्य समय से पूर्ण न होने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में हृदय रोगियों को ईलाज के लिये बाहर जाना पड़ता है इसलिये यहां पर हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति होने, चिकित्सालयों में जो मशीने पड़ी है उनका लाभ मरीजो को मिले इसके लिये उनके संचालन के लिये स्टाफ की नियुक्ति आदि विषय रखे। इस अवसर पर अल्मोड़ा अर्बन काॅपरेटिव बैक के अध्यक्ष आनन्द सिंह बग्डवाल ने अपने विचार रखे हुये चिकित्सालयों में स्टाफ की कमी को दूर करने और चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ सही व्यवहार करने बात रखी। बैठक में परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी०सी० तिवारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के गम्भीर विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें एक साथ मिलकर आ रही समस्याओं पर विचार-विर्मश करना चाहिये ताकि उनका समाधान किया जा सके।
इस जन संवाद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कांग्रेस अल्मोड़ा पीताम्बर पाण्डे ने अपने सम्बोधन में कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले ताकि इसके लिये हमें और जिला प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर संयोजक अल्मोड़ा जन अधिकार मंच त्रिलोचन जोशी, अध्यक्ष माँ नन्दादेवी समिति के मनोज वर्मा, अध्यक्ष डे केयर सेन्टर हेम चन्द्र जोशी, आनन्दी वर्मा, दीप जोशी, दिनेश पाण्डे, मनोज सनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, राजेन्द्र रावत, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह, किरन आर्या सहित अन्य गणमान्य वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। कार्यक्रम का संचालन पी०सी० तिवारी ने किया।