डांडा नागराजा मेला 15 अप्रैल को

पौड़ी। दो गते बैसाख यानी 15 अप्रैल को पौड़ी के सुप्रसिद्ध डांडा नागराजा मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीडांडा नागराजा के दर्शन करने पहुंचते हैं। वहीं मंदिर समिति मेले को भव्य रूप से मनाये जाने की तैयारियों में जुट गया है। समिति ने एसडीएम से मुलाकात कर मेले के दिन व्यवस्थाएं करने के लिए सहयोग की अपील की है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट व मीडिया प्रभारी सिद्धांत उनियाल ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर मेले के दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाने व अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के लिए ज्ञापन दिया। एसडीएम ने समिति को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।