डामटा के पास बाईक दुर्घटना में दो घायल

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात को बाइक हादसे में लापता चल रहे चालक विकेश गुरुवार सुबह खाई में मिला। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को खाई से निकालकर पीएचसी डामटा पहुंचाया। जहां चिकित्सक द्वारा दोनों घायल को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को 23 वर्षीय विकेश पुत्र धन बहादुर तथा 16 वर्षीय आशीष पुत्र गेंदा निवासी दाबला,थाना चकराता देहरादून नैनबाग से डामटा की ओर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देर रात को उपचार के लिए डामटा में भर्ती कराया गया। जबकि बाइक चला रहे चालक विकेश खाई में गिरने के कारण लापता हो गया था। गुरुवार सुबह चार बजे पुलिस ने उसे खाई से बरामद किया और उपचार के लिए पीएचसी डामटा में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।