अल्मोड़ा(आरएनएस)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार माह जनवरी-2025 में ‘साईबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट’ विषय पर 03 दिवसीय ‘साइबर सुरक्षा अभियान’ चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के अनुक्रम में समस्त जनपद अल्मोड़ा में साईबर सुरक्षा विषय पर 16 से 18 जनवरी तक विधिक जागरुकता कार्यक्रम/शिविर, प्रभात फेरी, रैलियां एवं नुक्कड़-नाटक आयोजित किये जाने है। उक्त अभियान का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा 16 जनवरी को किया जाएगा। बताया कि पैम्फलेटों के माध्यम से भी जनता के मध्य अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाएगी।