साइबर कमांडो परीक्षा में उत्तराखंड के 72 पुलिस जवान सफल

देहरादून(आरएनएस)।  एनएफएसयू दिल्ली की ओर से आयोजित साइबर कमांडो परीक्षा में उत्तराखंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड से 72 पुलिस कर्मी इस परीक्षा में चयनित हुए है। परीक्षा में चयनित सबसे अधिक कर्मियों में उत्तराखंड तीसरे नंबर पर है। राज्य से चयनित टॉप-3 पुलिस कर्मियों का ऑल इंडिया रैंक में दूसरा, छठा और दसवां स्थान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत भुल्लर ने बताया कि साइबर कमांडो परीक्षा में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के विभिन्न पुलिस संगठनों में सेवारत लगभग 3200 कर्मियों ने प्रतिभाग किया था। उत्तराखंड के पुलिस जवानों ने इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां कुल 242 कर्मियों ने प्रतिभाग किया गया था, जिनमें एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखंड के सात कर्मियों समेत 72 का चयन हुआ है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में तैनात कांस्टेबल हरेंद्र भंडारी की ऑल इंडिया स्तर पर दूसरी, एसटीएफ में तैनात कांस्टेबल कादर खान की छठवीं और साइबर सेल अल्मोड़ा में तैनात अपर उप निरीक्षक संचार चंद्रमोहन की दसवीं रैंक रही है।