करंट लगने से बुरी तरह झुलसा ठेका बिजली कर्मी

अल्मोड़ा। सोमेश्वर में बिजली के ट्रांसफार्मर में करंट लगने ठेका बिजली कर्मी बुरी तरह झुलसकर जमीन पर जा गिरा। करंट लगने से उसके दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गये। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के समीप मेहलखेत में कुंदन राम (38) पुत्र नर राम रस्यारा गांव सोमेश्वर बिजली के पोल में चढक़र काम कर रहा था। इसके बाद वह बगैर लाइन काटे ट्रांसफार्मर में बिजली जोडऩे के लिये चला गया। अचानक उसे करंट लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया। इस बीच उसका दाया हाथ और पूरा पंजा जल चुका है। नीचे गिरने से उसके सिर में भी गहरी चोटें आई हैं। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे साथ में काम कर रहे कर्मचारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अल्मोड़ा जिला जिला अस्पताल के लिये भेज दिया। साथ में आये ठेका कर्मचारी हीरा सिंह ने बताया कि उन्होंने कुंदन से कहा कि मैं लाइन काट रहा है उसके बाद ट्रांसफार्मर में चढऩा लेकिन वह उनकी बात नहीं सुन पाया सीधे ट्रांसफार्मर में चढ़ गया। इस कारण उसे करंट लग गया। जमीन पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। इधर विभाग के अवर अभियंता खुशाल सिंह नेगी का कहना है की कर्मचारी ने शटडाउन लिया था या नहीं इसकी जांच करने के बाद ही बताया जा सकता है। फिलहाल मामले की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *