देहरादून(आरएनएस)। क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट कार्ड दिलाने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक युवक को 3.50 लाख रुपये का चूना लगा दिया। गौरव कुमार अरोड़ा न्यू कैंट रोड स्थित सेंट्रियो मॉल में काम करते हैं। उन्हें कुछ दिन पहले इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड डाक से मिला। नौ जुलाई को अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताया। कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड पर एक वेलकम गिफ्ट वाउचर दिया गया। उसे एक्टिवेट करने का झांसे देकर आरोपी ने एक वेबसाइट का लिंक दिया। पीड़ित ने लिंक पर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाल दी। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर हुए। मामले में साइबर थाने में दी शिकायत शहर कोतवाली पहुंची। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।।