क्रेडिट कार्ड से 88 हजार की धोखाधड़ी में मुकदमा

देहरादून। क्रेडिट कार्ड से 88 हजार रुपये की धोखाधड़ी को लेकर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष प्रवीन सिंह निवासी सेक्टर चार डिफेंस कॉलोनी ने तहरीर दी। कहा कि उन्हें जुलाई 2021 में एसबीआई डिफेंस कॉलोनी शाखा से क्रेडिट कार्ड दिया गया। वह आया तो आरोप है कि इसके बाद उनके खाते से 88 हजार रुपये कट गए। बताया जांच में पता लगा कि क्रेडिट कार्ड भुगतान की यह रकम कटी। सितंबर 2021 में बैंक में जाकर शिकायत की तो तीन महीने में रकम वापस मिलने की बात कही गई। इसके बाद उनके खाते में रकम नहीं आई। उनकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।