कोटद्वार(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने 172.8 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मुकदमे की तारीख पर बरेली से कोटद्वार कोर्ट में आया था। दीपावली पर अधिक मुनाफा कमाने की फिराक में वह स्मैक लेकर पौड़ी जा रहा था। दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एएसपी चंद्रमोहन सिंह एवं सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि बुधवार को बीईएल रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 172.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित निवासी सहमत गंज, थाना बारादरी, बरेली, उत्तर प्रदेश बताया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि दीपावली पर स्मैक की पुड़िया स्कूल-कॉलेज के बच्चों और कामगारों को बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए वह स्मैक लेकर पौड़ी जा रहा था। कोटद्वार कोर्ट में मुकदमे की तारीख की वजह से वह कोटद्वार में रुका था। कोतवाल ने बताया कि जब्त की गई स्मैक की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। वहीं, गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया है।