कोरोना अपडेट: 9 अप्रैल

जेल क्लर्क का बेटा 15.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

 

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 748 केस सामने आए। 327 मरीज ठीक हुए। पांच मरीजों की मौत हुई। कुल 1749 मरीजों की मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 13 केस अल्मोड़ा, 9 बागेश्वर, तीन चमोली, छह चम्पावत, 335 देहरादून, 229 हरिद्वार, 22 नैनीताल, 30 पौड़ी, आठ पिथौरागढ़, 18 टिहरी, 73 यूएसनगर, दो उत्तरकाशी में केस सामने आए। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 106246, ठीक हुए मरीज 97327 हो चुके हैं। 5384 एक्टिव केस मौजूद हैं। 24997 मरीजों के सैम्पल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राहत की बात है कि रुद्रप्रयाग जिले में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। चिंता की बात है कि प्रदेश में कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढक़र 42 हो गई है। प्रदेश में देहरादून जिले में 25,हरिद्वार में 06,नैनीताल में 10 और टिहरी जिले में एक कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना से किसी मरीज की मौत अपने शहर से दूर हुई तो वह शव को अपने गृह नगर या जनपद में ले जाकर अंतिम संस्कार कर सकते हैं। केंद्र की नई गाइडलाइन में यह प्राविधान कर दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देहरादून में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की कोरोना के उपचार के दौरान मौत हुई जो बाहरी जिलों या राज्यों से थे। इनमें कई लोग शव को अपने यहां ले जाकर अंतिम संस्कार करना चाहते थे। हालांकि, कोरोना गाइड लाइन के तहत उनका शहर के कोरोना शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराया गया।