राज्य में आज चार जिलों में नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

देहरादून। राज्य के लिए आज भी कोरोना के मामले में थोड़ी राहत की खबर है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 120 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है तथा कोरोना के चलते 6 मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में 4, चमोली 3, देहरादून 36, हरिद्वार 23, नैनीताल 38, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में 1-1, उधमसिंह नगर 10 तथा उत्तरकाशी में 4 कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं।