हरिद्वार(आरएनएस)। सड़क दुर्घटना में एएसपी संचार के गनर की मौत होने के मामले में सिडकुल पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में पुलिस जुट गई है। पिछले दिनों एएसपी संचार विपिन कुमार का गनर कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी ग्राम उटेल थाना कालसी जिला देहरादून सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल होने पर कांस्टेबल को जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कांस्टेबल मनीष की शिकायत पर अज्ञात आरोपी कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्जकराया गया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी कार चालक की तलाश कर रहे हैं।