कांस्टेबल के निधन पर अल्मोड़ा पुलिस ने जताया शोक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने कांस्टेबल यशपाल आर्या के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस के चौकी ताड़ीखेत, कोतवाली रानीखेत में नियुक्त 2002 बैच के कांस्टेबल यशपाल आर्या के लीवर में इन्फेक्शन हो जाने के कारण बरेली में एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, इस दौरान मंगलवार को उनका देहावसान हो गया। पुलिस विभाग ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा उनका इस तरह अचानक चले जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।