हरिद्वार(आरएनएस)। कांग्रेस ने मेयर पद के लिए युवा नेता वरुण बालियान के परिवार पर भरोजा जताते हुए उनकी माता अमरेश बालियान को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। रविवार को जारी कांग्रेस की सूची में वरुण बालियान की माता के टिकट पर कांग्रेस संगठन ने अपनी मुहर लगा दी है। जबकि कांग्रेस में कई लोगों ने मेयर पद के टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन किया था। भाजपा से मेयर पद के लिए किरण जैसल का टिकट होने के दो घंटे बाद ही कांग्रेस ने भी अपने मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने ज्वालापुर निवासी पेशे से वकील युवा नेता वरुण बालियान की माता अमरेश बालियान को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वरुण बालियान पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार के करीबियों में से एक थे। वरुण बालियान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं। जबकि छात्र जीवन से ही वह राजनीति में सक्रिय हैं। वरुण हाल ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का भी हिस्सा रह चुके हैं। कांग्रेस से मेयर का टिकट होने के बाद वरुण बालियान के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वरुण बालियान ने कहा कि संगठन ने जिस प्रकार मुझ पर भरोसा जताया है मैं संगठन का दिल से शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने के लिए काम करेंगे।
