कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को बताया युवा विरोधी

पौड़ी(आरएनएस)।  कांग्रेस के युवा न्याय सम्मेलन में पदाधिकारियों ने युवाओं के लिए दी जा रही गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि अग्निवीर जैसी युवा विरोधी योजनाएं युवाओं के लिए अभिशाप साबित हुई है और जब युवा वोट करने जाए तो उत्तराखंड के सबसे बड़ा भर्ती घोटाला को जरूर याद रखे। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस शिवि चौहान व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि युवाओं की भूमिका इस चुनाव में अहम है, सबसे ज्यादा अगर प्रभाव और त्रस्त हुआ है तो वह पौड़ी लोकसभा का युवा हुआ है। अग्निवीर जैसी युवा विरोधी योजनाएं पौड़ी के लिए अभिशाप साबित हुई है और जब युवा वोट करने जाए तो उत्तराखंड के सबसे बड़ा भर्ती घोटाला को जरूर याद रखे। कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपनी युवाओं के लिए दी जा रही गारंटी को घर पहुचाने का कार्य करे। बैठक में प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, प्रदेश सचिव संजना गुजराल, जिला प्रभारी विभांशु बर्थवाल, अंकित सुंद्रियाल, प्रतीक बिष्ट, विद्या सेमवाल आदि मौजूद रहे।