देहरादून(आरएनएस)। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने बिजली के स्मार्ट मीटरों के विरोध का निर्णय लिया है। इसे लेकर डिस्पेंसरी रोड में हुई बैठक की जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि व्यापारी स्मार्ट मीटर बाजारों में नहीं लगवाना चाहते हैं। क्योंकि बाजार में कारोबार है नहीं है। सरकार नई-नई योजनाएं लाकर दुकानदारों को परेशान करती रहती है। स्मार्ट मीटर के लगने से बिजली का बिल ज्यादा आएगा और रिचार्ज भी करना पड़ेगा। वैसे ही दुकानदारों की बहुत परेशानियां है। जिसमें उनकी सारी ऊर्जा व्यर्थ चली जाती है। बाजारों में जिस प्रकार पुराने मीटर लगे हैं उसी व्यवस्था को चलाए रखना चाहिए। मौके पर व्यापारी सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, राजेश मित्तल, रवि फुकेला, राहुल कुमार, प्रवीण बांगा, राम कपूर, अजीत सिंह, चमन लाल, रजत कुमार, आमिर खान, इमरान, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह घई आदि।