कंपनी कर्मचारी पर छह लाख के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।   बैंक और कई प्राइवेट कंपनियों से कैश लेकर बैंकों में जमा कराने वाली निजी कंपनी के कर्मचारी ने छह लाख से अधिक की रकम हड़प ली। बैंक प्रबंधक ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के प्रबंधक दिगपाल सिंह नेगी निवासी पुरानी नेहरू कॉलोनी, धरमपुर रोड देहरादून ने बताया कि उनकी कंपनी ग्राहक से कैश लेकर बैंक में जमा करने का कार्य करती है। बताया कि उनकी कंपनी में मई 2015 से सुनील पुत्र केदार नाथ निवासी गली विष्णु लोक सेक्टर-2 भेल भी कार्यरत है।