देहरादून(आरएनएस)। दून निवासी एक व्यक्ति को नोएडा की कंपनी उत्तराखंड में सप्लायर बनाकर उससे 25 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंट कोतवाली पुलिस के अनुसार, मैनपाल सिंह निवासी कांवली थाना बसंत विहार ने तहरीर दी कि अप्रैल 2023 में सुशील चौधरी निवासी शामली से उनकी मुलाकात हुई थी। उसने मैनपाल को एक कंपनी के बारे में बताया। उसने कम्पनी का देहरादून में स्टाक और वितरण के लिए एजेंसी लेने के लिए नवीन सिंह नाम के व्यक्ति से मिलवाया। उनके साथ 19 मई 2023 को एक एग्रीमेंट किया गया। इसके लिए कुल 40 लाख रुपये कंपनी को देने के लिए कहा गया। एडवांस के रूप में उन्होंने पांच लाख रुपये दिए। बाद में 20 हजार रुपये और दिए। आरोप है कि बाद में कंपनी की ओर से कहा कि गया उन्हें उत्तराखंड सरकार से लाइसेंस नहीं मिल है। लिहाजा, उन्होंने कंपनी से अपनी जमा रकम वापस करने के लिए कहा। कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया। बाद में उन्होंने नोएडा जाकर देखा तो कंपनी ही गायब मिली। पुलिस ने कंपनी के मालिक हरेंद्र सिंह रौतेला निवासी बुराडी नोर्थ दिल्ली, जयंती रौतेला निवासी संत नगर बुराडी, नवीन सिंह, सुशीत चौधरी निवासी शामली के खिलाफ केस दर्ज किया है।