कॉलेज के बाहर खड़े मनचलों को पुलिस ने खदेड़ा

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने गुरुवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के बाहर खड़े मनचले युवकों को खदेड़कर भगा दिया। पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ भी की है। वर्तमान समय में डिग्री कॉलेज में परीक्षा चल रही है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि परीक्षा छूटते समय कॉलेज के बाहर कुछ युवक खड़े होते हैं। सूचना पर धनौरी चौकी पुलिस ने दोपहर में कॉलेज के बाहर सड़क पर खड़े युवकों को खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को संदेह होने पर पकड़ लिया और पुलिस चौकी लाया गया। धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कॉलेजों के आसपास घूमने वाले मनचलों को बक्शा नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस की ओर से नियमित स्कूल कॉलेज के बाहर गश्त की जा रही है।