देहरादून(आरएनएस)। करीब 21 लाख रुपये की कोकीन के साथ पकड़ी गई केन्यन महिला को दून में अपने घर में रखने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने विदेशी महिला को घर में रखने की सूचना नहीं दी थी।रायपुर थाना प्रभारी कुंदनराम ने बताया कि 05 मई को एक केन्यन महिला रेजिना वेवरू नेजरि को 31 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो दो अप्रैल से दो बच्ची रोड निकट सिद्धार्थ लॉ कालेज आईटी पार्क देहरादून में अपनी मां के साथ शिखा गुलयानी पत्नी मोहित गुलयानी के यहां रह रही थी। जांच में पता चला कि भवन स्वामी ने विदेशी महिला के रहने की सूचना विदेशी पंजीकरण कार्यालय को नहीं दी थी। कुंदन राम ने बताया कि कानूनन विदेशी नागरिक के घर पर ठहरने की सूचना 24 घंटे के भीतर विदेशी पंजीकरण कार्यालय को देना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिखा गुलयानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।