देहरादून । नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के एक और विदेशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूल रूप से तंजानिया के रहने वाले इस आरोपी के पास से 44 ग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद हुई है। पुलिस इससे पहले भी दो विदेशी महिलाओं को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। अब पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बड़ी-बड़ी पार्टियों में नशा सप्लाई करने वाली कोबरा गैंग के बारे में पता चला था। पुलिस ने इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो विदेशी मूल की महिलाएं भी शामिल हैं। इसी बीच स्वतंत्रता दिवस पर चल रही चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि कोबरा गैंग का एक मुख्य तस्कर इन दिनों देहरादून में मौजूद है। इस पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग के दौरान कैनाल रोड से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 44 ग्राम कोकीन बरामद हुई हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम पास्कल जॉन निवासी तंजानिया बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने देश से दिल्ली आता जाता रहता है। वह कोकीन को दिल्ली के तस्करों से खरीदता है। इसके बाद मांग के आधार पर देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करता है। देहरादून में भी उसने कई बार कोकीन सप्लाई की थी। इसके लिए वह कमीशन लेता है। देहरादून में भी एक जगह पर बुधवार को पार्टी होनी थी, जिसमें उसे यह कोकीन सप्लाई करनी थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी से कई और जानकारियां भी मिली हैं। इनकी तस्दीक कर अगली कार्रवाई की जाएगी।