हरिद्वार(आरएनएस)। मिस्सरपुर की आवासीय कालोनी शिव विहार में शनिवार सुबह उस समय हाथियों का झुंड आ धमका, जब बच्चे कोचिंग क्लास के लिए जा रहे थे। इससे अफरातफरी मच गई। कालोनी के लोग बच्चों के साथ घरों में कैद हो गए। कुछ युवाओं ने हाथियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कनखल क्षेत्र के मिस्सरपुर गांव आवासीय कॉलोनी के लोग जंगली हाथियों से परेशान हैं। आए दिन जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनियों में खुलेआम घूम रहे हैं। हाथियों की दहशत के चलते कालोनीवासियों को घरों के बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। हाथी बच्चों को भी दौड़ा रहे हैं। कभी भी हाथियों से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। हाथी घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों व गमलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।