सीएम ने की उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए अभियान की शुरूआत

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के संकल्प को लेकर टी-शर्ट व पोस्टर का विमोचन किया। इसी के साथ भाजयुमो महानगर ने भी दून में एक सप्ताह तक धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान का भी शुरू कर दिया। प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में भाजयूमो देहरादून महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट धामी अगेंस्ट ड्रग्स अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टी-शर्ट और पोस्टर का विमोचन कर एक बार फिर अपने संकल्प को मजबूती से दोहराया है। वहीं भाजयूमो इस संकल्प को पूरा करने में जुट गया है। एक सप्ताह के अभियान में ज्ञापन, पत्रक वितरण, नुक्कड़ नाटक, नशे के खिलाफ शपथ, बाइक रैली, हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन, सात को गांधी पार्क से घंटाघर तक जुलूस, स्कूलों में पत्रक वितरण, 8 को कोचिंग संस्थानों में जागरुकता अभियान, शपथ, नौ को नुक्कड़ नाटक व 10 को बाइक रैली होगी। मौके पर युवा मोर्चा से महानगर महामंत्री तरुण जैन, उपाध्यक्ष पारस गोयल, सोहन रौतेला, उत्कर्ष गुप्ता,कोषाध्यक्ष राघव दीवान, सदस्य सुधांशु तिवारी, मनीष बोरा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।