देहरादून। प्रभारी मंत्री भी जल्द गांवों में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। चौपाल और संवाद में जो सुझाव मिलेंगे सरकार उन पर आगे चलकर काम करेगी। सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि 25 दिसंबर से उन्होंने चौपाल का कार्यक्रम शुरू किया था। चंपावत, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों में प्रवास कर गांवों में योजनाओं की हकीकत को भी परख रहे हैं। इस दौरान गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके को लोग अपने-अपने क्षेत्रों में किस तरह की योजनाओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री भी जिलों में जल्द चौपाल का कार्यक्रम शुरू करेंगे। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ठीक से इसकी रूपरेखा बना रहा है। संगठन ने अपेक्षा की है कि सीएम, मंत्री और सांसद गांवों में प्रवास करेंगे, ताकि विकास योजनाओं में और तेजी लाई जा सके। सीएम धामी ने कहा कि वे राज्य के पार्टी सांसदों से चौपाल लगाने का आग्रह करेंगे।
विदित है कि पूर्व में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने सभी प्रभारी मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव से प्रवास कार्यक्रम शुरू करने की अपेक्षा जताई। सभी को ब्लाक के एक गांव में प्रवास करने को कहा गया था। अभी तक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत ने इस पहल की शुरूआत की है। महाराज तो अपने प्रवास की रिपोर्ट विभाग को सौंप चुके हैं।
डीजीपी को किया तलब
दून के गढ़ी कैंट के जैतूनवाला में अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर सिपाही पर चढ़ाने के मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को तलब किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए।