रुड़की(आरएनएस)। लक्सर ब्लॉक की मौहम्मदपुर बुजुर्ग पंचायत के प्रधान महिपाल धीमान पुत्र मंगल सेन धीमान ने पुलिस से शिकायत की कि गांव का एक परिवार चुनाव के समय से उनसे रंजिश रखता है। रविवार शाम वे अपने घर बैठे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के तीन लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुसे और उनके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर परिवार के लोग आए तो तीनों धमकी देते हुए भाग गए। प्रधान ने मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस को नामजद तहरीर दी है।