चुनाव चिह्न आवंटित होते ही प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज

रुद्रपुर(आरएनएस)।   शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होते ही जनसम्पर्क तेज कर दिया है। प्रत्याशी मतदाताओं को अपना चुनाव निशान बताकर मतदान की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही सियासी गलियारों में सरगर्मी भी बढ़ गई है। नगर पालिका सितारगंज से अध्यक्ष पद पर कुल छह दावेदार मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस से राकेश कुमार को हाथ पंजा और भाजपा से सुखदेव सिंह को कमल का फूल चिह्न पहले ही आवंटित है। निर्दलीय उम्मीदवार सरफराज अहमद, सज्जाद, सत्तार और रिहाना बानो को चुनाव चिह्न आवंटित हुए। निर्दलीय उम्मीदवार सरफराज अहमद को छत का पंखा, सज्जाद को अलमारी, सत्तार को कैंची और रिहाना बानो को गैस सिलेंडर चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। पंडरी खेड़ा वार्ड से शबीहा नाज निर्विरोध सभासद चुनी गई हैं। इसके बाद शेष बचे 12 वार्डों से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गए हैं। इनमें भाजपा ने 11 वार्डों में प्रत्याशी कमल के फूल पर मैदान में हैं। इधर, नगर पंचायत शक्तिगढ़ में चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें भाजपा प्रत्याशी विश्वजीत हालदार को कमल का फूल व कांग्रेस प्रत्याशी विनय विश्वास को हाथ का पंजा चिह्न पहले से आवंटित है। निर्दलीय उम्मीदवार सुमित मंडल को घंटी, जगदीश सिंह को मोमबत्ती चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है। यहां सभासद में सभी प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उधर नानकमत्ता नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह टुरना का निर्विरोध निर्वाचन के बाद सभासद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए।