चुक्खुवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांगे वोट

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा के देहरादून महानगर के करनपुर मण्डल के वार्ड 17 चुक्खुवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जा कर पार्टी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिये वोट व समर्थन की अपील की। पार्टी कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा नेता सतेंद्र भंडारी ने कहा की भाजपा की विचारधारा साफ है जिसमें राष्ट्र को प्रथम स्थान पर रख कर सर्व समावेशी समाज की परिकल्पना की जाती है। सब को समान नागरिक अधिकार की बात को प्रमुखता से जगह दी जाती है। जबकि भाजपा सरकार सबका साथ व सबका विकास के लिये जानी जाती है। इस अवसर पर सतीश कपूर, हरीश नारंग, सौरव डोभाल, कुलदीप सिंह ललकार, अमित वर्मा, दीपा शाह, अरुण शाह, राहुल सोनकर, श्याम सुन्दर, रवि शर्मा, मीना शर्मा, सचिन सोंधी, सुरेश शाह, कुलदीप काला, जगदीश पोखरियाल, कृष्ण गोपाल रुहेला, लक्ष्मी पाल मौजूद थे।