विकासनगर। तहसील क्षेत्र के केराड़ गांव स्थित महासू देवता मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोर हजारों रुपये नगदी चुरा ले गए। मंदिर में हुई चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। इस मामले में ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण महावीर सिंह और नरेश ने राजस्व उप निरिक्षक चिल्हाड़ को दी तहरीर में लिखा है कि चार जुलाई की रात करीब आठ बजे मन्दिर में दर्शन के दौरान देखा कि मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ है। नरेश ने बताया कि उन्होंने गांव के अन्य लोगों को बुलाया। इसके बाद दानपात्र को काटा गया, जिसमें से लगभग पंद्रह हजार रुपये नगदी गायब थी। मंदिर के भंडारी महावीर सिंह ने बताया कि साल भर से मन्दिर का दानपात्र नहीं खोला गया था। बताया कि दानपात्र में करीब 13 से 15 हजार रुपये नगदी भेंट स्वरूप जमा थी। शान्त प्रिय वादियों में मन्दिर से चोरी की घटना से ग्रामीण सहमे हुये हैं। ग्रामीणो में आक्रोश भी है कि जब चोर भगवान के मन्दिर नहीं छोड़ रहे हैं तो फिर घर गांव कैसे सुरक्षित रहेगा। राजस्व उप निरीक्षक चिलहाड़ प्रभु सिंह चौहान ने बताया गुरुवार को ग्रामीणों की तहरीर मिली। बताया कि मौका मुआयना किया जा रहा है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ और धरपकड़ की जायेगी।